हाईवा की चपेट में एक की मौत

धनबाद।झरिया।असलम अंसारी। जोरापोखर थाना के अंतर्गत लगातार हाईवा वाहन से दुर्घटना का शिकार हो रहा हैआज दोपहर में बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जाता है कि रामप्रीत मेहता के पुत्र ललन मेहता मेन कॉलोनी सुदाम डी निवासी 30 वर्षीय की हाईवा की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि यह घटना फोर्स बांग्ला जामाडोबा मोड़ के समीप हुई। हवा वाहन मार्कर चलते बने। आम लोगों ने पकड़ने क्या प्रयास किया परंतु भागने में सफल हो गया। मृतक का बाइक जे एच 10 न 6267 वहीं पर गिरा पड़ा था आम लोगों ने उसे उठाकर जुड़ा पोखर पुलिस को हवाले किया। बताया जाता है कि फोर्स बांग्ला काफी भीड़ भाड़ एवं फाल दुकानदार एवं ठेला गुपचुप बेचने वाले साथ ही कई गुमटी अतिक्रमण किए हुए हैं इसी को लेकर भारी वाहन हमेशा तेज रफ्तार से गुजरती है। और आए दिन घटना का हिस्सा आम जनता हो रहा है। जबकि हाईवा के लिए अलग से मार्ग होना चाहिए जिला प्रशासन को चाहिए कि हवा चलाने के लिए अलग रूट बनाएं नहीं तो आम जनता को प्रतिदिन हवा से दुर्घटना का शिकार होना पड़ेगा भीड़ भाड़ होने के कारण प्रतिदिन घटना का शिकार हो रहा है 2 दिन पहले भी शालीमार के पास हवा से कुचल दिया था जिसको लेकर प्रशासन को काफी परेशानी करना पड़ा तब जाकर सड़क जाम हटा इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए की दुर्घटना से अगर बचा जा सकता है तो हवा चलाने के लिए अलग से रूट तैयार करें। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन लाश को उनके परिजन को आने का इंतजार किया जा रहा था तभी जाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *