पूर्वी सिंहभूम:: जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से एआईटीएसआईएल एसपीवी पीवीटी एलटीडी , झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा शनिवार को गाँधी कुष्ठ आश्रम, देवनगर-बाराद्वारी, जमशेदपुर में कुष्ठ आश्रमों के छात्र- छात्राओं, महिलाओं एवं बेरोजगार युवाओं का स्किल इंडिया के तहत विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क एडमिशन के लिए काउंसिलिंग सेशन का आयोजन किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन ने बताया कि एआईटीएसआईएल एसपीवी पीवीटी एलटीडी , झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी सेक्टरों यथा हेल्थ केअर,रिटेल,ऑटोमोटिव,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल,अपरल आदि के लिए काउंसलिंग किया गया।उन्होंने बताया कि इस काउंसलिंग कार्यक्रम में कुल 42 छात्र,छात्राएं एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।अभ्यर्थियों का दाखिला,ट्रेनिंग के दौरान रहना,खाना पूर्णतया निःशुल्क है।साथ ही अभ्यर्थियों को अपने इच्छित सेक्टर में ट्रेनिंग के अलावा, कंप्यूटर साक्षरता,पर्सनालिटी डेवलपमेंट,ट्रेनिंग के बाद मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र एवं ट्रेनिंग उपरांत प्लेसमेंट के लिए शत प्रतिशत सहयोग किया जाएगा।उक्त काउंसलिंग सत्र में जानकारी के पश्चात उपस्थित प्रतिभागी अपने सकारात्मक भविष्य के लिए काफी उत्साहित दिखे।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो, अचिकित्सा सहायक बिनोद कुमार, अपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर राम पासवान, एआईटीएसआईएल एसपीवी पीवीटी एलटीडी ,के साधु जी, ज्योति जी, सुनील जी,मामोनी महतो,अंजली दत्ता ,धान सिंह, शीला सोरेन का सरहनीय योगदान रहा।