भागलपुर।शयामानंद सिह । भागलपुर,24 मई को भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप दिनदहाड़े बांस व्यापारी से हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा है | सिटी एएसपी शुभम आर्य ने देर शाम कोतवाली थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 मई को कटिहार फलका निवासी व्यापारी शौकत अली का ट्रैक्टर चालक जैसे ही इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप पहुंचा एक व्यक्ति ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए ट्रैक्टर का किस्त नहीं चूकता किए जाने की बात करते हुए इस पर सवार दोनों चालक को सामने के बगीचे में ले जाकर उसके पास मौजूद 50 हजार रुपए की छीनतई कर ली | मामले को गंभीरता से लेते हुए सीनियर एसपी बाबूराम ने विशेष टीम का गठन कांड के उद्भेदन को लेकर किया | विशेष टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चार अपराधियों को लूटे गए 10 हजार रुपया नगद और 4 मोबाइल के साथ धर दबोचा | गिरफ्तार अपराधियों में कृष्णा मंडल ,छोटू मंडल ,मुकेश मंडल, साजन यादव और बहादुर यादव शामिल है | सिटी एएसपी ने बताया कि इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड साजन यादव है जो खुद बांस व्यापारी भी है | शुभम आदि ने जल्द ही कांड में शामिल दो अपराधियों और लूट में प्रयुक्त हुए दोनों बाइक को भी कस्टडी में लिए जाने की बात कही |