भागलपुर । शयामानंद सिह । भागलपुर ततारपुर थाना क्षेत्र के कजबलीचक में ब्लास्ट के बाद भागलपुर प्रशासन की नींद खुली है जहां कोतवाली थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है, पुलिस को सूचना मिल रहा था कि अवैध तरीके से भारी मात्रा में पटाखा रखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए करीब 10 कार्टून पटाखा बरामद किया है, मामले को लेकर भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने फोन पर कहा कि पूरी जानकारी ली जा रही है, जो भी इसमें दोषी होंगे उन पर विधिसंबंध कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि यह 10 कार्टून पटाखा पुलिस ने प्रदीप मवांडिया के घर से बरामद किया है, इससे पूर्व में भी पुलिस ने इसके घर से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया था, उसके बावजूद भी प्रशासन का थोड़ा भी खौफ नहीं दिख रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है !