कांड्रा सरायकेला मुख्य मार्ग में रेलवे पुल पर बने डिवाइडर से जा टकराई ट्रक

कांड्रा से जी0कुमार/विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट |

कांड्रा सरायकेला मुख्य मार्ग में सैन इंटरनेशनल स्कूल के पहले रेलवे पुल के डिवाइडर से एक ट्रक संख्या-OD 09 G 4286 अनियंत्रित होकर टकरा गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक कांड्रा से होकर सराय केला की ओर जा रही थी ।जैसे ही ट्रक रेलवे पुल के समीप पहुंची की अनियंत्रित होकर वह रेलवे पुल के ऊपर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए अंदर घुस गई।
वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।
गनीमत रही कि ट्रक पुल के ऊपर बने डिवाइडर में जाकर फंस गई ।अगर ट्रक रेलवे पुल के नीचे गिरती तो 25,000 वोल्ट की चपेट में आ सकती थी और एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
आपको बताते चलें कि पुल के नीचे से रेल लाइन का परिचालन होने से यह क्षेत्र में आती है।
वही जिस जगह यह घटना घटी है वहां से ट्रक को निकालने के लिए प्रशासन को काफी परेशानी होगी।
आपको बताते चलें कि दुर्घटना के कारण यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहेगी। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन एवं कांड्रा पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। वही घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ रेलवे प्रभारी एस0एन सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर आरपीएफ के जवान प्रवेश चंद्र यादव के साथ जवान प्रमोद दास के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । वही कांड्रा पुलिस के ए0एसआई उदय सिंह के साथ आरक्षी जितेंद्र चौहान घटना स्थल पर पहुँच यातायात को सुचारु करने में जुट गए। वही ट्रक को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन को ब्लॉक लेनी पड़ेगी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *