बालाजी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के 70 वर्षीय संस्थापक मोहम्मद कलीम उद्दीन का निधन

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। छत्तीसगढ़ स्थित जसपुर के निवासी बालाजी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के संस्थापक मोहम्मद कलीम उद्दीन 70 वर्षीय एवं असलम पत्रकार के बड़े भाई का निधन हो गया।। उनके निधन की खबर सुनकर पूरे जसपुर में गम का माहौल हो गया।

साथ ही उनके परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वाले एवं उनके परिजनों ने मिलकर जसपुर कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक मगरिब की बाद किया गया। उनके जनाजे की नमाज जसपुर कब्रिस्तान में अदा की गई इसमें गणमान्य लोग उपस्थित हुए एवं उनके चाहने वाले हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों ने भाग लेकर उनकी अंतिम कामों में साथ दिए। मृतक अपने पीछे भरा परिवार छोड़ कर चले गए उनके दो पुत्र इकबाल उर्फ राजू मिस्त्री एवं मोहम्मद अहसान छोटे भाई असलम पत्रकार मोहम्मद राजा उर्फ एहतेशामसान अंसारी मासूम राजा अंसारी केलावा चार पुत्री एवं दो भतीजी के अलावा भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *