कांड्रा। संवाददाता|जी0 कुमार। गम्हरिया प्रखंड के गांव जामबेड़ा पोस्ट कोलाबीरा निवासी परीक्षित स्वर्णकार के पुत्र शिबु स्वर्णकार उम्र 29 वर्ष लापता हो गया पिता ने बताया की बीते शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे घर से निकला था पर अभी तक वापस नहीं आया परिवार वालों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिवाए वालो के मुताबिक युवक का दिमागी हालत कुछ सही नहीं बताया है वही परिवार वालों ने लोगों से अपील किया है कि मेरा पुत्र का पता मिलने पर या कही भी देखने पर हमारे नंबर 8252304756 और 6204527176 पर संपर्क कर हमें सूचना दे सकते हैं
Categories: