भागलपुर|संवाददाता|शयामानंद सिह| भागलपुर सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट मे स्नान के दौरान एक युवक डूबे गया ।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि परिजन के साथ मुंडन करने गंगा घाट पहुचे थे।जिसमें स्नान के दौरान युवक विशाल कुमार उर्फ आदित्य राज उम्र17 कि डुब गए है।डुबे युवक विशाल.कुमार उर्फ आदित्य राज पिता अजय चौधरी, मिर्जाचौकी ,साहेबगंज झारखंड के रहनेवाले हैं।वहीं इस घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया हैं।घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल.पर पहुचकर गंगा में डुबे युवक कि खोजबीन एसडीआरएफ कि टीम द्वारा कि जा रही हैं।
Categories: