धरना देकर की पुलिस से सुरक्षा की मांग, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया समर्थन
संवाददाता / धनबाद / असलम अंसारी / धनबाद में व्यापारियों पर अपराधियों के हमले और फिरौती की मांग का विरोध करते हुए 8 मई रविवार को पुराना बाजार बंद रहा. बंद का आह्वान पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया था. व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और धरना देकर प्रशासन के प्रति आक्रोश का इजहार किया.
पहले भी दिया था धरना तो तेज हो गया हमला
आंदोलन के नेतृत्वकर्ता पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने कहा कि धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन सुस्त है. इसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है. आए दिन व्यापारियों और डॉक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी धरना दिया था. उद्देश्य प्रशासन को आगाह करने का था. परंतु उस धरना के बाद दो दिन के अंदर दो बड़ी घटनाओं से व्यापारियों के बीच खौफ का माहौल बन गया है.
यही हाल रहा तो पलायन को विवश होंगे व्यवसायी
उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो व्यवसायी धनबाद से पलायन के लिए विवश हो जाएंगे. फिलहाल आज पुराना बाजार पूरी तरह बंद है. बंद का नैतिक समर्थन बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, हीरापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स, बरटांड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स और धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी किया है.