तीन महिला सहित पांच पुरुष आरोपियों को हुई सजा |
बेमेतरा |छत्तीसगढ़|अभिषेक शावल| बता दे कि पूरा मामला बेमेतरा जिला अंतर्गत नवागढ़ थाना क्षेत्र के बोरतरा गांव का है। जहां हत्या के मामले में नवागढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एक ही परिवार के 8 लोगों पर अपराध कायम किया था। जिस पर आज प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पीठासीन अधिकारी पंकज कुमार सिन्हा ने प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए आरोपीगण रवि साहू, छबि साहू, हीरा साहू, गणेश साहू, सोनू साहू, चंद्रिका साहू, शांति साहू, उर्वशी साहू सभी बोरतरा गांव निवासी को आजीवन कारावास तथा दो दो हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किये है। वहीं राज्य शासन की ओर से लोक अभियोजक दिनेश तिवारी ने मामले की पैरवी किये है।
Categories: