धनबाद । झरिया | असलम अंसारी | झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही निवासी एमआरएफ टायर दुकानदार रंजीत साव को दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर झरिया थानेदार पंकज कुमार झा सहित आसपास के लोग जुटे।
घायल को लहुलुहान अवस्था में पीएमसीएच ले जाया गया मगर उसकी मौत होगई । बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधी दुकान पहुचे थे । इस दौरान साफ सफाई कर रहे दाई के साथ भी अपराधियों ने धक्का मुक्की की । पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
Categories: