डिजिटल सदस्यता अभियान के योद्धा को जयमंगल ने किया सम्मानित

0 Comments

कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे युवा – वैभव सिन्हा

धनबाद। झारखंड में कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान के योद्धाओं को ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (अनूप सिंह) के आवासीय कार्यालय में धनबाद के अरुण दास तथा रोशन कुमार को कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के दौरान संपूर्ण झारखंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा आयोजित डिजिटल सदस्य अभियान के दौरान छात्र नेता अरुण दास ने पूरे झारखंड में डिजिटल सदस्य बनाते हुए सातवां तथा रोशन कुमार ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। वही धनबाद के ही युवा नेता अजय पासवान ने पूरे झारखंड में सबसे अधिक डिजिटल माध्यम से सदस्य बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री अविनाश पांडे ने भी ट्वीट कर तीनों नेताओं को बधाई दी है।
मौके पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि जिस तरह बिना किसी पद पर रहते हुए भी इन तीन युवाओं ने डिजिटल सदस्यता अभियान के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया है इससे यह सिद्ध होता है की कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण किसी भी पद की मोहताज नहीं है। उन्होंने तीनों युवा नेताओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सचिव वैभव सिन्हा ने कहा कि युवा आज कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और कांग्रेस की विचारधारा को आत्मसात कट रहे हैं। युवाओं के भीतर रोजगार विकास को लरक्त वर्तमान सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त है। वर्तमान सरकार से छले गए युवा कांग्रेस से ही उम्मीद जता रहे।
मौके पर संतन सिंह, सेवा दल नगर अध्यक्ष पवन महतो , नीलकंठ महतो आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *