सिंदरी | मासस की स्वर्णिम वर्षगांठ एवं झारखंड नवनिर्माण सभा को सफल बनाने को लेकर बुधवार 20 अप्रैल को बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बेलगड़िया कॉलोनी में बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि मायुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहा कि जन आंदोलन के माध्यम से लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली मासस अपने संघर्षों की बदौलत 22 अप्रैल को 50 साल पूरे कर रही है. यह कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह की बात है।मासस हमेशा जन आंदोलन के माध्यम से लोगों के हक और अधिकार के लिए लड़ी है और आगे भी लोगों के सहयोग से झारखंड नवनिर्माण की लड़ाई लड़ी जाएगी. लोगों से 22 अप्रैल को सिंदरी स्थित एके राय नगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की. बैठक में मुकेश सिंह, अजय रवानी, महावीर, सुरेश भुईयां, मन्टु रवानी, पंकज राम आदि मौजूद थे।