राजगोपाल चौधरी मनोनीत हुए विश्व सनातन वैदिक संघ के उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष

0 Comments

विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीकांत मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को संगठन मंत्री धीरज झा के अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक कर उड़ीसा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें देवघर व उड़ीसा के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। संस्थापक रोशन मिश्रा ने सर्वसम्मति से राजगोपाल चौधरी को उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष, सौम्य रंजन बडपंडा को प्रदेश सचिव एंव प्रतीक उपाध्यक्ष को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में मौजूद विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय महासचिव देवानंद पाण्डेय ने बधाई देते हुए कहा “राजगोपाल एक शिक्षित, स्वाभिमानी, जुझारू समाजिक कार्यकर्ता है यह विधार्थी जीवन के शुरुआत से ही धर्म व राष्ट्र के लिए समर्पित है मुझे विश्वास है इनके नेतृत्व में उड़ीसा में संघ का विस्तार तीव्र गति से होगा।” विश्व सनातन वैदिक संघ के नवनियुक्त उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष राजगोपाल चौधरी ने संघ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वैदिक संघ का विस्तार प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम स्तर पर होगा। राज गोपाल ने मानव सेवा व राष्ट्र निर्माण के कार्यों को बढ़चढ़कर करने की बात कही। बैठक में विश्व सनातन वैदिक संघ के संस्थापक रौशन मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव देवानंद पाण्डेय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री धीरज झा, उड़ीसा प्रदेश प्रभारी सचिन शर्मा, राजगोपाल चौधरी, प्रतीक उपाध्याय, तुषार मोहंती, शुधा रंजन, राज पाण्डेय, राज अमृतम, ध्रुव नारायण, प्रद्युम्न पाण्डेय,आदि लोग मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *