कांड्रा / संवाददाता / जी0 कुमार / जिला सरायकेला खरसावां के कांड्रा स्थित एसकेजी कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में नाली का हाल बेहाल है, जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है।
कितने बाइक एवं ऑटो चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आपको बताते चलें कि कॉलोनी वासियों ने इसकी जानकारी पंचायत को कई बार दी। परंतु पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा अभी तक नाली की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है।
वही कॉलोनी वासी चंदन ठाकुर ने कहा कि यह सड़क कांड्रा से रांची जाने के क्रम में यदि मुख्य मार्ग जाम हो तो लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। नाली का स्लैप टूटने के कारण कई वाहन गुजरते समय गिर जाते हैं
उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर इसी रास्ते से जुलूस निकाला जाता है, इसलिए कॉलोनी के सभी लोगों ने नाली की सफाई की ।
उन्होंने पंचायत से जल्द से जल्द नाली की मरम्मत करवाने की मांग की है।
नाली की सफाई करने में मुख्य रूप से चंदन ठाकुर ,विजय सिंह ,चंद्र शेखर शर्मा, शैलेश शर्मा, चंदन सिंह, अमित सरदार ,रमेश मंडल आदि ने अपना सहयोग दिया।