एनएच 333 पर माधोपुर स्थित डढ़वा मोड़ के पास खड़ी हाइवा को देवघर की ओर से आ रही कार ने पीछे से मारी टक्कर ,एक व्यक्ति की मौत

0 Comments

चकाई जमुई/ संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर के समीप डढ़वा मोड़ के पास शनिवार की दोपहर 3 बजे के करीब दर्दनाक सड़क हादसा हुआ एनएच 333 पर माधोपुर स्थित डढ़वा मोड़ के पास खड़ी हाइवा को देवघर की ओर से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी लोग अंदर में ही फंस गए।इसके बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतक व्यक्ति की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी चुन्नू कुमार(45 वर्ष) के रूप में की गई है। इस घटना में अभित कुमार, राजू कुमार, रवीश कुमार एवं कारू कुमार घायल हैं।सभी घायलों को चंद्रमंडीह पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहयोग से इलाज के लिए देवघर भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार कार में 5 लोग सवार होकर देवघर से पूजा अर्चना कर वापस वापस अपने घर शेखपुरा के बरबीघा लौट रहे थे।डढ़वा मोड़ के पास कार चालक ने वाहन पर अपना संतुलन खो दिया। चालक ने सड़क के किनारे खड़े हाइवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। वाहन में फंसे लोगों व मृतक व्यक्ति के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर भेजवाया गया। फिलहाल पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *