कांड्रा/ संवाददाता/ विदिशा मिश्रा/ कांड्रा सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 मार्च को टीचर ट्रेनिंग मोड के पास अपराधी देवब्रत गोस्वामी उर्फ देबु दास हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदनकर दिया है। मामले में पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अपराध कर्मी देवाशीष दास और महावीर सरदार को हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी देबू दास हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि 24 मार्च को आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के पास अपराध कर्मी देबू दास की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके बाद मृतक की पत्नी डॉली गोस्वामी के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तकनीकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ किया, जिसमें पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू की, पुलिस को इस बात का पता चला कि हत्याकांड को अंजाम आर0आई टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरूडीह के निवासी देवाशीष दास और महावीर सरदार ने दिया है, पुलिस ने अनुसंधान में यह भी पता लगाया कि कई पेशेवर अपराधियों द्वारा मिलकर देबू दास की हत्या की योजना बनाई गई थी और इस काम के लिए इन दोनों अपराधियों को चुना गया, पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक मोबाइल फोन और हत्या कांड को अंजाम देकर फरार होने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।