बोकारो/ संयुक्त मोर्चा द्वारा 28-29 मार्च को देशव्यापी मजदूर हड़ताल के आह्वान पर मजदूर नेता इंटक अध्यक्ष चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे द्वारा मजदूर यूनियनों की असलियत उजागर करते हुए मजदूरों से इस हड़ताल को नकार देने का आह्वान किया गया।
इंटक अध्यक्ष, भूतपूर्व सांसद व एक कद्दावर नेता ददई दूबे द्वारा पूर्वनियोजित हड़ताल को सिरे से नकार देने के आह्वान ने मजदूर संगठनों की सच्चाई और मजदूरों के प्रति उनके रवैए को उजागर कर दिया है।यह सर्वविदित है कि विभिन्न मजदूर संगठनों के नेता मजदूरों से अपनी विश्वसनीयता गँवाते जा रहे हैं।हाल ही में बेरमो में संयुक्त मोर्चा की एक बैठक में श्यामल सरकार जैसे इंटक के नेताओं ने हड़ताल संबंधी रणनीति बनाते हुए जोशोखरोश से हड़ताल को सफल बनाने का ऐलान किया।वहीं दूसरी ओर पुराने व वयोवृद्ध इंटक नेता के इस बयान से इस बात की भी पुष्टि हो गई कि
इंटक का अंदरूनी विवाद अभी भी बरकरार है।
Categories: