ईसीआरकेयू और मंडल प्रशासन के बीच बैठक

0 Comments

स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में कई समस्याओं पर चर्चा

सीआरकेयू के संघर्ष का सुखद परिणाम मिला- डी के पांडे

धनबाद/ आजादी के 75 वर्षों के बाद भी धनबाद मंडल के दूरस्थ स्टेशनों पर बिजली पानी की व्यवस्था रेल प्रशासन उपलब्ध नहीं करा पाई थी. ईसीआरकेयू ने लंबे समय से इसके समाधान की मांग उठा रखी थी. अंततः पिछले दिनों वर्षों से इन क्षेत्रों में कार्यरत अभाव झेल रहे रेलकर्मियों में खुशी की लहर  दौड़ गई जब मगरदहा,खुलदिल रोड, मिर्चाधूरी तथा फफराकुंड में बिजली और पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई. ईसीआरकेयू के अध्यक्ष सह पी एन एम प्रभारी कॉम डी के पांडेय ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि यह ईसीआरकेयू और मंडल रेल प्रशासन की बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह लम्बे संघर्ष का सुखद परिणाम है.
         ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल के साथ मंडल रेल प्रशासन के बीच स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक सभागार में शुरू हुई. बैठक में

प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल ने तथा ईसीआरकेयू पक्ष की अध्यक्षता कॉम डी के पांडेय ने किया. बैठक की कार्यवाही का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह ने किया तथा सहयोग सहायक कार्मिक अधिकारी श्री नीरज कुमार ने किया. इस अवसर पर अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा तथा केन्द्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा सहित सभी शाखाओं के सचिव उपस्थित रहे.
बैठक के प्रथम दिन यूनियन द्वारा उठाए गए रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर शाखा अधिकारियों ने अपनी बात रखी. यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए लिखित मुद्दों के समाधान के लिए शाखा अधिकारियों ने अपनी प्रगति रखी. वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) श्री दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि सिंगरौली में 32 के वी विद्युत आपूर्ति के लिए संसाधन की व्यवस्था हो गई है और जल्द ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. गोमो में भी 33 के वी विद्युत सब स्टेशन के लिए कार्य स्वीकृति हो गई है. धनबाद वाशिंग पिट संख्या एक में बिजली की व्यवस्था कर दिया गया है और अन्य पिट में कार्य प्रगति पर है. नगर उंटारी में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है. विन्ढमगंज, गढ़वा टाऊन, मेरालग्राम, और सलईबनवा में राज्य सरकार के बिजली विभाग से सामंजस्य स्थापित कर रेलवे क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अंतिम चरण में है. गुरमुरा में मई माह तक बिजली उपलब्ध कराने के प्रयास जारी है. मगरदहा,खुलदिल रोड, मिर्चाधूरी, फफराकुंड में भी बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है और वहाँ पेयजल की व्यवस्था भी जल्द शुरू कर दी जाएगी. गोमो और पाथरडीह यार्ड में हाई मास्ट की जरूरत पर कार्य प्रस्ताव महाप्रबंधक हाजीपुर को भेजा गया है. बरवाडीह कालोनी में राज्य सरकार द्वारा एकपक्षीय निर्णय लेते हुए विद्युत आपूर्ति काट दिया गया है. यूनियन के सदस्यों ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग रखी. मंडल रेल प्रबंधक ने चर्चा के बाद यह निर्णय लिया कि तत्काल प्रभाव से बरवाडीह कालोनी में वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धनबाद ने यूनियन के मांगों पर अपना विभागीय पक्ष रखते हुए कहा कि चोपन क्षेत्र के रेलकर्मियों के इलाज के लिए वाराणसी के पोपुलर अस्पताल से अनुबंध हो गया है और हेरिटेज अस्पताल से भी अनुबंध के लिए यूनियन की मांग पर प्रक्रिया की जा रही है. गोमो में एम्बुलेंस सुविधा बहाल कर दी गई है. बरकाकाना और बरवाडीह अस्पताल में एम्बुलेंस के अनुबंध अंतिम चरण में है. धनबाद मंडल अस्पताल में मरीजों को बैठने और दूर दराज क्षेत्र से इलाज के लिए आए मरीजों के लिए वाशरूम युक्त विश्रामगृह बनाने की मांग पर प्रस्ताव संबंधित फोरम पर भेजा जाएगा.
इस महत्वपूर्ण बैठक में सी पी पांडेय, वी के डी द्विवेदी, अजित कुमार, चंदन शुक्ला, सुनील सिंह, आर एन चौधरी, टी के साहु, बी के झा, ए के दा, बसंत दूबे, के के सिंह, नेताजी सुभाष तथा प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता शामिल हुए.
उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने दिये।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *