धोखरा/ धोखरा के दुर्गा मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा.स.स के कार्यकारी अध्यक्ष व समाजसेवी जगदीश रवानी उपस्थित हुए जिसमें श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत गोराई और कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गोराई ने जगदीश रवानी को भव्य स्वागत किया उसके बाद समिति के लोगों और पंचायत के लोगों ने जोरदार ढंग से होली मिलन का उत्सव मनाया। लोक गायक आलोक चक्रवर्ती ने अपने गानों से लोगों का मन मोह लिया ।इस अवसर पर समिति के सदस्यों में आमोद बावरी शिवनंदन महतो अरुण गोराई लक्ष्मण गोराई शिव शंकर महतो कन्नौज बाबरी सूरज महतो राहुल महतो प्रेम किशोर सोनू रवानी एवं डोकरा के सारे ग्रामीण उपस्थित होकर होली मिलन का आनंद लिए।
Categories: