कांड्रा/ युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव महिंद्र नंन्दी ने की। मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में श्रद्धा भक्ति साथ धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाने का संकल्प लिया गया।
वहीं उक्त हनुमान मंदिर प्रांगण में लगने वाले रामनवमी पूजा में शांति व विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए लाल बाबू महतो को अध्यक्ष बनाया गया। कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रजक को चुना गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा , वीरू घटवारी,विक्की रजक,सूरज रजक,श्री कान्त महतो,उमाकांत महतो,मंगल गोराई,मनीष प्रसाद,उमाकांत महतो, मंगल गोराई उपस्थित थे