कांड्रा पुलिस ने 5 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

0 Comments

सरायकेला/ खरसावां जिला पुलिस अवैध अफीम की खेती को लेकर लगातार अभियान चला रही है. जिले के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एकबार फिर से कांड्रा थाना क्षेत्र के हुदू पंचायत के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालूबेड़ा, जंगलीखास, तुमसा एवं उपरबेड़ा में करीब पांच एकड़ क्षेत्र में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार एसपी आनंद प्रकाश को लगातार क्षेत्र में अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें बीडीओ सरायकेला, कांड्रा थाने के पदाधिकारी व जवानों एवं सैट 4 के जवानों ने पालूबेड़ा, जंगलीखास, तुमसा एवं उपरबेड़ा क्षेत्र में दबिश दी जहां करीब 5 एकड़ जमीन पर अफीम की फसल देख तत्काल उसे नष्ट किया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त अफीम की खेती वीर सिंह सरदार उर्फ नीनो सरदार द्वारा किया गया था, जो मौका देख भागने में सफल रहा. पुलिस ने अवैध अफीम की खेती कर रहे वीर सिंह सरदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वीर सिंह की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों को थाना प्रभारी द्वारा ऐसे अवैध फसलों की खेती ना करने को लेकर जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि इसकी आड़ में माफिया भोले- भाले ग्रामीणों को फसा रहे हैं. जिससे बचने की जरूरत है. कार्रवाई के दौरान सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार के अलावा एएसआई उदय कुमार, एएसआई राजीव कुमार के साथ सैट 4 के जवान शामिल थे. गौरतलब है कि कांड्रा थाना क्षेत्र अवैध अफीम की खेती का नया हब बनता जा रहा है. इससे पूर्व कुचाई अफीम तस्करों के लिए सेफ जोन माना जाता रहा है. लगातार पुलिस की कार्रवाई देख अफीम तस्कर अब नए ठिकाने की तलाश में जुटे हैं.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *