धनबाद / अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि धनबाद आमाघाटा क्षेत्र के 33 नंबर प्लॉट पर बने अवैध निर्माण धवस्त कराने के आदेश को दबाने का काम किया जा रहा है l गैर आबाद खाते 28 के 33 नंबर प्लॉट के साढ़े सात एकड जमीन भूमि पर अवैध दखल किया जा रहा है ।
अनुसंधान विभाग को धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा मे गैर आबाद खाते की साढे सात एकड जमीन पर विभिन्न प्लोटो पर भूमि महाघोटाले की जांच दबाने वाले पर कार्यवाई करने की मांग की गई ।
उन्होंने बताया कि कोरोना के कहर के कारण प्रशासन बीमार लोगो की जान बचाने मे लगी थी l वही इस बीच आमाघाटा मौजा के गैर आबाद सरकारी खाता 28 के प्लॉट नंबर 33 मे साढे सात एकड सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कई लोगो ने मार्केट, दुकान,होटल, नर्सिंग होम, कार सर्विसिंग सेंटर, मकान, और फ्लैट का निर्माण फर्जी कागजों पर किया है । पूर्व डीसी और पूर्व एडीएम ने नापी करवाकर सरकारी आमीन से चिन्हित कर दिवारों पर नंबरिंग किया था, जिसे कुछ लोगों ने मिटा दिया l लेकिन कई लोगो का अभी भी दीवारै पर दिखाई पडता है ।
इसमे धनबाद सी ओ प्रशांत लायक की मिली भगत है l सी ओ ने भू-माफियाओ से करोडो की घूस लेकर जाँच की ठंडे बस्ते में डाल दिया l और इसके बाद जाँच को दबा दिया गया ।
कोरोना काल मे 33नंबर प्लॉट पर तीन महीना मे बडै पैमाने पर प्लोटो का निर्माण हुआ है, जो जाँच का विषय है l
33 नंबर प्लॉट पर बने दर्जनो अवैध निर्माण से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए l वही सेटिंग गेटिंग करने वाले सीओ प्रशांत लायक और संबंधित अधिकारीयो के विरुद्ध ए सी बी से जाँच कर आवश्यक कार्यवाई की जाए ।
इस मामले मे संज्ञान लेते हुए भू माफियाओ पर लगाम लगते हुए और अवैध निर्माण मे मीली भगत सीओ प्रशांत लायक पर अवश्यक कार्यवाई करें ताकि सरकार की जमीन मुक्त हो पाए और साथ ही 3 सालो से अधिक जमे सीओ प्रशांत लायक का तबादला करने की मांग मुख्यमंत्री से की है l क्योकी प्रशांत लायक धनबाद में भ्रष्टाचार मे लिप्त है और उपर से हरेक जाँच रिपोर्ट को झूठा बनाकर भेजते है और उपायुक्त महोदय और सरकार को गुमराह करते आ रहे है ।