जो चंद्रवंशी की हित की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा :- दिलीप कुमार रवानी

धनबाद/ झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार रवानी ने आज अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 फरवरी एवं 14 फरवरी को होने वाले दो दिवसीय महाधिवेशन सफल होगी l इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है l इस महाधिवेशन में झारखंड राज्य के तमाम जिलों से पदाधिकारी गण उपस्थित होंगे l पूरे कर्माटांड़ में समाज के बैनर पोस्टर से पटा हुआ दिख रहा है l उन्होंने बताया कि झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का चुनाव मे समाज का केंद्रीय समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का चुनाव होगी तथा समाज के नियमावली मे कुछ बिंदुओं में संशोधन किया गया है ।

समाज के नियमावली में कुछ संशोधित किए गए हैं । कार्यक्रम की शुरुआत 13 फरवरी को वरीय नागरिक के द्वारा चंद्रवंशी समाज का झंडोत्तोलन दिन के 2:00 बजे की जाएगी । और उसके उपरांत झारखंड के तमाम दिवंगत समाजिक कार्यकर्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । 14 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी ,और समापन संध्या 4:00 बजे की जाएगी । इस दौरान समाज को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श एवं चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगा । दिलीप कुमार रवानी ने बताया कि झारखंड प्रदेश में होने वाले चुनाव में राजनीतिक समर्थन यदि हमारे लोग किसी क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं जैसे एमएलए एमपी जिला परिषद मुखिया सदस्य तो प्रथम में अपने उम्मीदवार को अपना वोट देंगे । यदि किसी क्षेत्र से अगर कोई चुनाव नहीं लड़ते हैं तो वैसे परिस्थिति में अपना समाज का वोट मैं वैसे लोगों/ वैसे पार्टी को देंगे जो चंद्रवंशी की बात करेगा वह झारखंड में राज करेगा के साथ हमारा अधिकार, हमारा व्यवहार को स्वीकार करेंगे , वैसे पार्टी को समाज वोट देने में विचार करेगी l इसमें मुख्य रूप से दिलीप कुमार रवानी , जगदीश रवानी ,मानिक चंद रवानी , अशोक रवानी , नारायण रवानी , निताई रवानी , बलराम रवानी , मनबोध रवानी , नंदलाल रवानी ,कार्तिक रवानी , प्रदीप रवानी इत्यादि उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *