धनबाद / प्रतिनिधि / उत्सव भवन धनबाद में समर्पित कला मंच एनजीओ के तत्वाधान में स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गयी।समर्पित कला मंच के कलाकारों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई व दो मिनट का मौन धारण भी किया गया।एनजीओ के सचिव हारून रशीद का कहना हैं कि लता मंगेशकर जी एक महान गायिका थी हैं और हमेशा रहेंगी।सारी दुनिया जानती हैं कि उनके गीत अमर हैं और रहेंगे।हारून ने यह भी कहा कि उनकी याद में भारत सरकार को स्मृति स्मारक का निर्माण करवाना चाहिए।साथ ही उनके नाम से सम्मान का शुभारंभ भी करना चाहिए।
इस श्रद्धाजंलि सभा में प्रमुख रूप से हारून रशीद,जितेंद्र मालाकार,अनिकेत सिन्हा,गणेश तुरी,शाहिद आफरीदी,अवि आर्या,रीमा चक्रवर्ती,सुनीला देवी व अन्य लोग मौजूद थे।
Categories: