धनबाद / प्रतिनिधि / विजय रवानी / राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव सह असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव अशोक प्रकाश लाल ने प्रेस को बताया कि रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी दवारा कनकनी कोलियरी में जो कोयले का उत्पादन कार्य किया जा रहा है, उसके रैयतो एवं स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन नहीं दिया गया है| जब कि झारखण्ड सरकार का स्पष्ट ननिर्देश है कि की 75% स्थानीय बेरोजगार युवकों तथा रैयतो को नियोजन देना है | आपके कंपनी द्वारा स्थानीय बेरोजगात युवको को नियोजन नहीं देना झारखण्ड सरकार के निर्देश का उलंघन करना है |
कंपनी से स्थानीय बेरोजगार युवको एंव रैयतो दवारा नियोजन मॉगने पर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने तथा धारा 144 लगाकर कार्य कराया जा रहा है |
इससे स्थानीय बेरोजगार युवकों में असंतोष तथा रोष व्याप्त है|
रैयतो एंव स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवको को नियोजन देने हेतु एक बैठक अति-आवश्य है । उन्होंने सप्ताह के अन्दर रैयतो एंव स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन देने के संबध में वार्ता करने की मांग की है