कांड्रा/ जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत छाया नगर की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग युवती ने सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत बिकानीपुर निवासी राकेश मंडल पर जबरन शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण करने और विरोध करने पर मारपीट करने एवं बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड्रा थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर धारा 323, 342, 343 366, 506 और चाइल्ड मैरिज एक्ट 2006 दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. युवती ने दर्ज कराए गए शिकायत में राकेश मंडल पर बीते 31 जनवरी को जबरन घर पर आने तथा रात भर घर पर ही रुकने के बाद अगले दिन यानी 1 फरवरी को प्रलोभन देकर बहला- फुसलाकर बगैर माता-पिता को संज्ञान में दिए अपने साथ कांड्रा लेकर आने की बात कही. युवती ने बताया कि जब घर वालों को इस संबंध में जानकारी होने की बात आरोपी से पूछा उस पर राकेश मंडल भड़क गया और कहा, कि तुम्हारे मां-बाप पीछे से आ रहे हैं. 2 फरवरी को पुनः माता- पिता के संबंध में पूछे जाने पर भड़क गया और मारपीट करते हुए घर में ही बंधक बना लिया, और जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. किसी तरह शुक्रवार को थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कांड्रा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.