भागलपूर / संवाददाता / शयामानंद सिह / भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है जो भारत सरकार की तीसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसको सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा भी प्राप्त है, आज से 46 वर्ष पूर्व भारत पेट्रोलियम की स्थापना हुई थी और आज भागलपुर के जीरो माइल चौक के समीप भारत पैट्रोलियम पैट्रोल पंप पर 46वां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भागलपुर के एसडीएम धनंजय कुमार मौजूद रहे उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल का देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहता है इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता से कोई छेड़छाड़ ना हो और ग्राहकों को उत्तम कच्चा तेल प्राप्त हो, इस अवसर पर हरि ऊँ फ्यूल सेंटर के डीलर सुमन कुमार, कन्हैया सिंह, अमित आनंद, भारत पेट्रोलियम भागलपुर जिले के डीलर पवन चौधरी व भागलपुर के तमाम भारत पैट्रोलियम पैट्रोल पंप के मालिक के साथ-साथ सभी कर्मचारी गण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।