छत्तीसगढ़/ ब्यूरो चीफ अभिषेक शावल/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पखांजूर के कार्यकर्ताओं ने मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया इस अवसर पर विभाग सह संयोजक रोशन बाराई ने कहां की हमारा देश आज वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में पराक्रम दिवस मना रहा है. वो नेताजी ही थे जिन्होंने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’’ का नारा दिया था.देशभक्ति शब्द किसी भी व्यक्ति के लिए उसके देश के प्रति प्यार, निष्ठा और अपने नागरिकों के साथ गठबंधन और भाईचारे की भावना को दर्शाता है. ये बिना किसी शर्त के राष्ट्र का सम्मान और समर्थन करता है.
अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम और उसके लिए कुछ भी करने का उत्साह और बलिदान की भावना रखने वाले को देशभक्त कहा जाता हैं, देशभक्ति लोगों को देश के प्रति जीने, प्यार करने, लड़ने तथा जरूरत पड़ने पर अपने प्राणों को न्योछावर करने के लिए प्रोत्साहित करती है. ऐसे ही सच्चे देशभक्त थे सुभाष चंद्र बोस जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया. आज पराक्रम दिवस है और यह दिवस महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में मनाया जाता है. पखांजूर नगर मंत्री राहुल सरकार विभाग सह संयोजक रोशन बडाई SFD प्रमुख देवा सरकार गोपेश वर्मा अमित पाल अभिषेक यादव तारक विश्वास राहुल कर आलोक विश्वास कोमल दास राहुल कर सुशील वैद्य राहुल भवाल विक्रम बाला अनुराग भवाल पंकज दास रोहित सरकार सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे