जमुई / संवाददाता / चुन्ना कुमार दुबे / जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक कर जिला में संचालित कोविड – 19 टीकाकरण अभियान की विंदुवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी , संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर जिलाधिकारी के निर्देशों को आत्मसात किया और उसे फलीभूत किए जाने का संकल्प लिया।
डीएम श्री सिंह ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बेटे और बेटियों को लक्ष्य के अनुरूप कोरोना रोधी टीका लगाया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कोविड – 19 का टीका दिलाने हेतु प्रखंड स्तर पर गठित टीमों का सघन मॉनिटरिंग करें और लक्ष्य हासिल करने के लिए कमर कसें। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के छूटे हुए व्यक्तियों को भी कोरोना का टीका दिए जाने के लिए उन्हें क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम श्री सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सुयोग्य व्यक्तियों को बूस्टर डोज दिए जाने के लिए खास पहल करें ताकि कोरोना को मात दिया जा सके।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने पुलकित भाव से कहा कि राज्य में 15 -18 वर्ष के बेटे और बेटियों के टीकाकरण में जमुई जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जो गर्व की बात है। उन्होंने इसके लिए जिले के तमाम सम्बंधित लाभुकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह जागरूकता के साथ राष्ट्र प्रेम को परिभाषित करता है। उन्होंने 22 जनवरी को जिले में 15 से 18 वर्ष के बेटे और बेटियों के लिए कोरोना टीकाकरण हेतु मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि देश के भविष्य को सेहतमंद बनाकर ही हम स्वस्थ और सुखी राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने सुयोग्य पात्रों को 22 जनवरी को टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने का संदेश दिया।
डीएम श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित जिलास्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अधीनस्थ कर्मियों को उनके निर्धारित तिथि के अनुसार उन्हें बूस्टर डोज अवश्य दिलाएं। उन्होंने सिविल सर्जन को फ्रंटलाइन वर्कर का शत – प्रतिशत बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए खास पहल किए जाने का संदेश दिया।
एसडीएम अभय कुमार तिवारी , पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अभिषेक सिंह , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , जीविका डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह , डीपीएम स्वास्थ्य सुधांशु लाल , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युजंय कुमार , समेत अधिकांश जिलास्तरीय पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।