बोकारो / संवाददाता / असलम अंसारी / पिड्राजोरा थाना क्षेत्र के पारटांड़ निवासी भाजपा नेता अखिलेश प्रसाद महतो के बड़े पुत्र राहुल कुमार(30) का निधन कुएं में गिर जाने से हो गया.पता चला है कि कुएं से पानी निकालने के क्रम में अचानक युवक का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा. आनन-फानन में उसे चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
Categories: