कांड्रा/ पंचायत के अंतर्गत कांड्रा के डोका कुली स्थित हरिजन बस्ती पहुँचे कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार बच्चों के बिच बांटा चॉकलेट-बिस्किट एवं मास्क वितरण किया आप को आपको बताते चलें की इस तरह का कार्य थाना प्रभारी श्री राजन के द्वारा जब से लॉक डाउन की स्थिति बनी है तब से की जा रही है बीच में इन्होंने हरिजन बस्ती लाह कोठी में भी बच्चों के बीच मास्क वितरण चॉकलेट वितरण का कार्यक्रम किया था आज पूना हरिजन बस्ती में इनके द्वारा मास्क और नन्हे बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण का काम किया इस पुनीत कार्य में थाना प्रभारी के साथ साथ उनके सहकर्मी और उनके विभाग में कार्यरत आरक्षी भी उनके इस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं श्री राजन ने इस क्रम में कहा कि अभी जो लाक डाउन की स्थिति बनी है झारखंड सरकार द्वारा कोविड-19 का पालन करना हम सबकी जवाबदेही बनती है आने वाले दिनों में आप सभी सपरिवार के साथ सकुशल रहे यही हम सभी प्रभु से कामना करते हैं और हर समय मास्क का प्रयोग करना दो गज की दूरी बनाए रखना यह आपको ही नहीं आपके पूरे परिवार को सुरक्षित रखने में कारगर साबित होगा उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय हम लोगों ने देखा कि जो प्रतिदिन रोजगार करते थे उनका रोजगार बंद हो जाने के कारण सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं जैसे दाल भात केंद्र हमारे सेंटर में खुला था जिसका लाभ लोग हमेशा लेते आ रहे थे सरकार आप लोगों के साथ है आप लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें । श्री राजन कुमार के इस नेक कार्यों का चर्चा पंचायत ही नहीं पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ । इस बिच मुख्यरूप से कांड्रा थाना से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार,आलोक दुबे,अनुपम कुमार सिंह, आरक्षी जीतेन्दर चौहान,एवं कुबेर चौधरी उपस्थित थे ।