भुली/ भुली के आरा मोड बाय पास रोड में सिटी स्कूल के पास अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार दीवार से टकरा गया। दुर्घटना में युवक के चेहरे व सर में गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को स्थानीय असर्फी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक का इलाज किया जा रहा है। युवक की पहचान भुली ए ब्लॉक हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले सुरेश शर्मा का पुत्र सचिन के रूप में किया गया। घटना की सूचना परिजन को दी गई है। घायल सचिन की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सचिन पंडरपाला ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रहा था। बाइक की रफ़्तार तेज थी। सिटी स्कूल के पास एक बच्ची सड़क पर कर रही थी। बच्ची को बचाने के क्रम में सचिन का बाइक से नियंत्रण हट गया और एक दीवार में टक्कर मार दी। जिससे सचिन के सर व चेहरे पर गंभीर चोट लग गई।