कोविड 19 टीकाकरण के प्रति किशोरों में देखा जा रहा जबरदस्त उत्साह

सरायकेला / कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्तम विकल्प के रूप में में उपलब्ध कोविड टिकाकरण के महत्त्व को समझते हुए जिले के विभिन्न स्कूलों में लगाये गए कैम्प में टीकाकरण के प्रति किशोरों का भारी उत्साह देखा जा रहा है।इसी क्रम में सोमबार को सरायकेला प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के द्वारा उच्च विद्यालय भवन , धातकीडीह में लगाए गए टिका केंद्र में15 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के 100 विद्यार्थियों को प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतू कोवैक्सिन का पहला डोज़ दिया गया। प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीका लेने वाले सभी किशोरों को “दवाई भी और कड़ाई भी” का संदेश देते हुए दूसरों को भी टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की बात कही गई।साथ ही टिकाकरण केंद्र में विद्यार्थियों के 20 अभिभावकों को कोविशिल्ड का दूसरा टीका दिया गया ।

वैक्सीनेशन के लिए लाइन में खड़े बच्चें

उक्त केंद्र में विद्यार्थियों को एएनएम श्रीमती लक्ष्मी हेंब्रम के द्वारा टीका दिया गया एवं केंद्र में टीकाकरण के सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य कर्मी संध्या महतो, निशा खालको,सहिया साथी कल्पना होता, प्रधानाध्यापक रवींद्रनाथ महतो, शिक्षक आनंद महतो, सुभाष महतो,दिनेश महतो, मोहन मुखी, निराकार प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान आदि का सराहनीय सहयोग रहा। उपरोक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने दी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *