देवघर (झारखण्ड)। नवोदित भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता अर्चित निशु अभिनीत जख्म जिंदगी के का ट्रैलर अंजिक्या फ़िल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।जिसको लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और जल्दी ही गानें व पूरी फिल्म भी रिलीज की जाएगी।फ़िल्म का ट्रैलर मनोरंजन से भरपूर हैं और दर्शकों को ट्रैलर पसंद भी आ रहा हैं।ट्रैलर एक्शन,रोमांस,कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से भरपूर हैं।जख्म जिंदगी के एक पारिवारिक और मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म हैं।जो पूर्णतः आधुनिक रूप में निर्मित हैं।फ़िल्म की पूरी शूटिंग झारखण्ड के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन में की गयी हैं।
निर्देशक समुद्र नील शाही,निर्माता अर्चित कुमार,डीओपी शंकर साहू,अधीर राज,संगीतकार सूर्यकांत सिंह,गीतकार जगदीश झारखंडी,बिट्टू बेदर्दी,छोटू,लेखक शिव कुमार पायलट,एडिटर सावन मसीह नायक,एक्शन डायरेक्टर समुद्र नील शाही,कोरियोग्राफर राजू तिर्की,विनय दास व फ़िल्म के प्रचारक कुमार युडी हैं।
फ़िल्म में अर्चित निशु के साथ अभिनेत्री जया पांडेय,पंकज शर्मा,आशुतोष शर्मा,जगदीश झारखंडी, प्रीतम सिंह राजपूत,अमर कुमार,अमृत चौधरी,राजीव तिवारी,शिव चौधरी,राधा जी,प्रीति वर्मा,झरी महतो,राजकुमार मौर्या,जयंत शर्मा, मिथलेश,राजन कुमार,संदीप चौधरी,अमन,संजय सनम,सिकंदर दास,संजू पांडेय, संजय सिंह, रामलखन,सोनू शर्मा व अन्य ने अभिनय किया हैं।