16 अक्टूबर 2021 से लगातार बिना रुके जरूरतमंदों को भोजन करा रहा है,केयर एंड सर्व।
धनबाद / आज दोपहर 01.00 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर गरीब और जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया गया, आज का भोजन प्राबला सेस,डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर और शशि भूषण सिंह,पटना और मिठाई श्रीमती सुनीता कांत द्वारा प्राप्त हुआ। आज का भोजन में भेज बिरयानी, दाल और मिठाई परोसा गया,साथ ही साथ केयर एंड सर्व फाउंडेशन सदस्य द्वारा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र भी वितरण किया गया जो तरुण कुमार, सहायक मैनेजर, मूनिडीह,कोल,वाशरी ।
संस्था द्वारा शनिवार को शाम को, धनबाद स्टेशन के उत्तरी छोर,बजरंगबली मंदिर के पीछे,शनि मंदिर वॉच एंड वार्ड कॉलोनी,बरमसिया शनि मंदिर, डीएवी स्कूल शनि मंदिर और धनबाद स्टेशन दक्षिणी छोर पर गरीब और जरूरतमंद के बीच खाना का पैकेट बांटा गया।
आज का इस कार्यक्रम में प्रभाष चंद्र प्रेसिडेंट, राजेश कुमार सिंह सचिव, सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष, के अलावे दिलीप चौधरी, राजू प्रसाद साहू, राजीव कुमार शर्मा, सतीश सिंह,कैलाश गोयनका, मुन्ना खान, धीरज गुप्ता, रिपु दमन झा, विभूति प्रसाद सिंह, तरुण कुमार, सहायक मैनेजर,मूनिडीह कोल वाशरी, दीपांकर बनर्जी , संजय कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, बबलू खान, रॉबिन चटर्जी और नीलकमल खवास बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।