बिहार / (श्यामानंद सिंह) भागलपुर बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उसके बावजूद भी सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां सरकारी संस्थाओं में ही उड़ाई जा रही है। सदर अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। कहीं से भी कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। लोग एक दूसरे से सट सट कर खड़े हैं।वही इसका पालन कराने के लिए किसी प्रकार की पहल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं की जा रही है। अगर इसमें एक भी मरीज पॉजिटिव निकलता है तो समझा जा सकता है कि कितने और लोगों को संक्रमित कर सकता है। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां जब अस्पताल में ही उड़ाई जा रही हो तो समझा जा सकता है कि शहरों का क्या हाल होगा।