पश्चिम बंगाल / के बर्दवान स्थित परिजनों को सूचना देकर पुलिस जांच में जुटी
शव देखने रेल लाइन के पास जुटे स्थानीय लोगशव देखने रेल लाइन के पास जुटे स्थानीय लोगधनबाद: झरिया के भागा न्यू पिट के समीप गोमो खड़गपुर मेन लाइन रेलवे ट्रैक के किनारे पोल संख्या 326/3 के पास युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर भागा रेल जीआरपी और बोर्रागढ़ ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. भागा जीआरपी ओपी प्रभारी धरंजय राय ने बताया कि रेल से गिर कर एक युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे.मृत युवक के पास से रेलवे का टिकट, आधार कार्ड और मोबाइल मिला है, जिससे पता चला कि वह पश्चिम बंगाल के बर्दवान का रहने वाला था. धनबाद में उसकी शादी हुई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रहा है. उसके मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के आने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.