समाहरणालय परिसर में उपायुक्त समेत फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लिया कोविड -19 प्रिकॉशन डोज

उपायुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने लिया कोविड से बचाव हेतु प्रिकॉशन डोज

सरायकेला ::सरायकेला-खरसांवा जिला समाहरणालय परिसर में स्थापित टिकाकेंद्र में सोमबार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन, ए डीपीओ श्री प्रकाश कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को कोविड19 से सुरक्षा हेतु प्रिकॉशन डोज दिया गया।इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया कि जिले में 10 जनवरी से एचसीडब्ल्यू,एफएलडब्ल्यू और 60 वर्ष से अधिक आयु जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु कोविड प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है।उक्त तिथि से जिला के सदर अस्पताल समेत विभिन्न प्रखंडों के टीकाकरण केंद्रों में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिन्होंने कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज 9 माह पूर्व लिया है को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है lसाथ ही उपायुक्त ने आमजनों से
अपील करते हुए संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक ऐतिहातो का पालन करने तथा जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु चलाए जा रहे महा कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कोविड संक्रमण से बचने का एकमात्र उत्तम एवं सकारात्मक उपाय आवश्यक ऐतिहातो का पालन और कोविड टीका है। अतः टिका लेकर अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात उन्होंने कही।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब सभी विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को भी को भी टीका लगाया जा रहा है जहां उपस्थित होकर 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभुक पहला या दूसरा टीका ले सकते हैं।मौके पर उपरोक्त के अलावा सीएस विजय कुमार , स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *