जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे ) जमुई में दरखा पंचायत के मुखिया की हत्या पर उपद्रव करने वाले दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पुलिस पर पथराव और वाहन जलाने के आरोपी हैं. मामले में 160 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जमुईः जमुई जिले में दरखा पंचायत के मुखिया की हत्या पर उपद्रव करने वाले दो नामजद आरोपियों को लछुआड़ पुलिस ने गिरफ्ता कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश कुमार पिता रघुनंदन महतो और नरेश उर्फ नारो पिता राजेंद्र महतो ग्राम दरखा के निवासी हैं. दोनों लोग पुलिस पर पथराव करने और पुलिस वाहन जलाने के मुख्य आरोपी हैं. मामले में 10 ज्ञात और 150 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था.थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया है कि मुखिया की हत्या के बाद आक्रोश पनप उठा था. उसी आक्रोश में आकर घटना को अंजाम दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापामारी जारी है.बता दें कि बिहार के जमुई में दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो की हत्या दिसंबर में की गई थी. बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने मुखिया प्रकाश महतो को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई थी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने बालडा मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया था. इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.हमले में सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, एक हवलदार और एक होमगार्ड जवान सहित कई लोग जख्मी हो गए थे. हमले के दौरान उपद्रवियों ने सिकंदरा सर्किल इंस्पेक्टर की जिप्सी और एक थाना के गश्ती वाहन को आग के हवाले कर दिया था. मामले में घायल सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें 160 लोगों को आरोपी बनाया गया था.