केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ झारखंड में झराखण्ड राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस युवा अधिकार रैली का आयोजन करेगी – मुरली मनोहर पांडे

धनबाद केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को छलने का काम किया है । 2014 के चुनाव में भाजपा ने युवाओं को आश्वस्त किया था कि भारत में प्रत्येक वर्ष 3 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी, इसी पर देश के नौजवान, बेरोजगार व शिक्षित युवाओं ने बीजेपी को भारी मतों से चुनाव जीता कर सत्तासीन किया था, परंतु भाजपा सरकार ने देश के युवाओं को शिर्फ छलने का काम किया है । जब देश में बीजेपी की सरकार बन गई तो देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि पढ़े-लिखे लोग पकौड़े की दुकान करके पकोड़ा बेचे, यह भी एक रोजगार ही है, इस तरह से युवाओं के साथ देश के प्रधानमंत्री ने कोरा मजाक किया था । राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने देश की सरकार के नितियों के खिलाफ पूरे देश में प्रत्येक प्रान्तों में युवा अधिकार रैली का आयोजन की शुरुआत कर चुकी है । आगामी फरवरी महीने में झारखंड में धनबाद से विशाल युवा अधिकार रैली का आयोजन किया जाएगा, जो झारखंड के कोने-कोने से राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के समर्थक इस रैली में शिरकत करेंगे तथा लाखों की संख्या में झारखंड राज भवन पर प्रदर्शन करेंगे । उक्त बातें राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड युवक कांग्रेस के प्रभारी मुरली मनोहर पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं । आगे श्री पांडे ने कहा कि देश की सरकार की युवाओं के प्रति नीति खोखली है । यह सरकार सिर्फ देश की आम जनता व युवाओं को मूर्ख बनाने का काम करती है । देश की सरकार जुमलेबाज है, इसके खिलाफ राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने कमर कस ली है और देश की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी ।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद, धनबाद जिला एनसीपी के जिला अध्यक्ष सोहराब अली, प्रदेश सचिव उमेश गोस्वामी युवा के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष नसीम अख्तर, शमीम अख्तर, विश्वजीत सिंह, अक्षय सिंह जुबेर खान रोहित यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *