वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा गरीबों में कंबल वितरण किया गया

धनबाद/ झरिया बनियाहीर मैं समाज सेवी मोहन चौहान जी के नेतृत्व में ठंड में वंचित समाज के लोगो को बचाने के लिए घर ,घर जा कर कंबल वितरण किया गया सहयोगी के रूप में वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान उपस्थित थे।
झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान ने कहा वंचित समाज के लोगो को ठंड के प्रकोप से बचाना हम सब का कर्तव्य बनता है केवल हमलोगो को सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए। हम सरकार के साथ,साथ सभी जनता से आह्वान करता हु ,की आप जहा भी हो आस पास के लोगो को ध्यान दीजिए किसी को कोई भी तकलीफ हाे तो उस समस्या का समाधान करे और पुण्य के भागेदारी बने और सबसे बड़ा सेवा मानव सेवा ही है। मनुष्य के साथ,साथ जानवरो को भी बचना है! बहुत जल्द जानवर को भी ठंड से बचाने के लिए गरम कपड़े का वितरण होगा बनियाहीर हनुमानगढ़ी में हमलेगो का लक्ष्य है प्रति दिन 20 घरों में जा, जा कर गरम कपड़ा को वितरण करना। इस मौके पर कार्यकर्म को सफल बनाने में, सुरेश चौहान, सुभाष चौहान, राजा राम चौहान, अमित चौहान, मोहन पासवान, सुरेंद्र शर्मा, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेश रविदास शकल भुइंया, साधु पांडे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *