सरायकेला:: खरसांवा प्रखंड अंतर्गत कोलबुरुडीह प्राथमिक विद्यालय प्राँगण में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति श्रमिकों का द्विदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम” (4 से 5 जनवरी) राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित की गई।जानकारी देते हुए हेमसागर प्रधान ने बताया की बुधवार को कार्यक्रम के समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में अनुसूचित जाति एवं जनजातीय श्रमिकों की ज्वलंत सामाजिक समस्याओं यथा गरीबी,अशिक्षा ,नशाखोरी तथा बेरोजगारी हैं जिनके कारण उक्त समुदाय के लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्त्तन नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने शिक्षा की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आगे उन्होंने श्रमिकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें तभी वे विकास के पथ पर आगे बढ़ पायेंगे। आगे श्री गोप ने श्रमिकों को 26 अगस्त,2021 को भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए ई-श्रम पोर्टल के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों का डाटा बेस में निबन्धन कराने का सुझाव दिया ताकि श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भविष्य में मिल सके।श्री गोप ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जानकारी देते हुए कहा कि इस वाइरस से सम्पूर्ण देश में लोग प्रभावित हो रहे हैं।अतः शत प्रतिशत टीकाकरण ही इसका सही उपाय है।इसलिए उन्होंने सभी से अपील किया कि वे अपना टीका जरूर लें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस कार्यक्रम में कस्टमर सर्विस सेंटर-सरायकेला के हरिहर साहू एवं गुरुचरण मुंडा के सहयोग से 70 श्रमिकों ने अपना निबंधन ई-श्रम पोर्टल के माध्यम किया तथा उन्हें श्री गोप के द्वारा कार्ड भी प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में 60 एस0सी0 तथा 20 एस0टी0 श्रमिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने लेबर कार्ड बनाने के तरीके,आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी प्रदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान शिक्षक नरेश मंडल,ग्राम प्रधान निलोराम नायक,सुरेंद्र नायक,कृष्ण नायक, सबिता नायक,मंझारी हेंब्रम,रेवती नायक, सोमवारी सोय आदि का सराहनीय योगदान रहा।