जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) जमुई जिला परिषद अध्यक्ष के साथ नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह सह वन भोज का आयोजन 05 जनवरी यानी बुधवार को बरहट प्रखंड अंतर्गत नासरीचक , नूमर गांव में किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम की तैयारी जारी है।
कार्यक्रम के आयोजक एवं जाने – माने समाजसेवी भुवनेश्वर यादव उर्फ ” मुखिया जी ” ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि गांवों का बेहतर तरीके से विकास के लिए पंचायत सरकार को सम्मान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने इसके जरिए ” गेट टू गेदर ” होने के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की जनता से दूरी भी कम होने की बात बताते हुए कहा कि वे आसानी से नागरिकों की समस्याओं को सुन – समझ सकेंगे।
मुखिया जी ने जिले भर के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लिए जाने का आमंत्रण देते हुए कहा कि ससमय कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर इसे गरिमा प्रदान करें।
उधर अभिनंदन समारोह सह वन भोज को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार – प्रसार जारी है। मुखिया जी के स्वजन जिले का भ्रमण कर रहे हैं और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को 05 जनवरी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए न्यौता दे रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी जोर – शोर से जारी है।