जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) जमुईः बिहार के जमुई में गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू लेकर जा रहे एक नाबालिग मजदूर की ट्रैक्टर से गिरने के बाद दबकर मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी दौरान वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पर सवार मजदूर नीचे गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक की पहचान पतसंडा महादलित टोला निवासी सुरेश मांझी के सोलह वर्षीय पुत्र रितेश मांझी के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात रितेश छतरपुर नदी घाट से अवैध बालू उठाव के काम में लगा हुआ था. इसी दौरान रात लगभग आठ बजे छतरपुर से बनझुलिया जाने के क्रम में मुख्य राजमार्ग पर ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पर सवार मजदूर रितेश नीचे जा गिरा. उसके बाद वाहन से दबकर उसकी मौत हो गई.घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर वाहन मालिक महेंद्र यादव के लोग गंभीर हालत में रितेश को बाइक से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोड़कर फरार हो गए. जहां ड्यूटी पर मौजूद सीएचओ महावीर यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर वाहन रमेश यादव पिता महेंद्र यादव का है. मेरा पुत्र इसी ट्रेक्टर वाहन पर मजदूरी का काम कर रहा था.