धनबाद / धनबाद सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरापुर बाजार में आज करीब 12:00 बजे कुछ मनचले युवक की जमकर धुनाई देखने को मिला घटना में एक दुकानदार एवं स्थानीय राहगीरों ने तीन युवकों की जमकर धुनाई कर दी और कुछ समय के बाद धनबाद सदर थाना की पुलिस को बुलाकर तीनो को उनके हवाले कर दिया गया।
वही स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बीती रात कुछ युवक शराब के नशे में दुकान में खरीदारी कर रही एक महिला के सामने आपस मे गाली-गलौज करते करते महिला को देख ताना कसने लगे फिर उन्हें धमका कर भगा दिया गया। आज दोपहर दर्जनों युवक को लेकर आया और वहां के स्थानीय दुकानदार से भिड़ गयें मगर उस मनचले को यह नहीं मालूम था किं उनकी खातिरदारी के लिए दुकानदार ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी जिसमें से दो युवकों को घेर कर पकड़ लिया गया और अच्छी खासी जमकर धुलाई कर दिया दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया तथा अन्य युवक भाग खड़े हुए क्योंकि भीड़ इतनी भारी पड़ने लगी थी जिसे देखकर सभी युवा साथी भाग खड़े हुए हैं लेकिन पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ नही बताया और आरोपी को पकड़कर थाने ले गए