दुर्ग / ग्राम देउरझाल को राजस्व ग्राम बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर आज देउरझाल के ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने देउरझाल से राजभवन पैदल मार्च करते हुए राज्यपाल से मिलने की अनुमति मांगी । ग्रामीणों का अनुसार वो लगातार 14 वर्षों से अपने ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काट चुके है। राजस्व ग्राम की सभी कार्यवाही पूर्ण होने के बावजूद भी आज तक राजस्व गांव का दर्जा नही मिल पाया है। जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है, अगर 9 जनवरी तक उनकी लंबित मांग पर विचार नहीं किया जाता तो आगामी 10 जनवरी को देउरझाल के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शांतिपूर्ण पैदल यात्रा देउरझाल पाटन से राजभवन पहुचेंगे और महामहिम राज्यपाल से मिलकर राजस्व ग्राम गोषित किये जाने की मांग करेंगे !