झरिया / सुदामडीह थाना क्षेत्र के नगीना बाजार और सुदामडीह बस्ती से इन दिनों अवैध कोयले की चोरी और तस्करी शातिराना अंदाज में की जा रही है।एसएसपी संजीव कुमार के तीरे नजर के बाद जहां बड़े चोर दुबक गए हैं,वहीं नीचे स्तर पर मारुति वैन से डेढ़ डेढ़ टन कोयला खूब टपाया जा रहा है।ये कोयला सीधे बंगाल जाता है।सुदामडीह इलाके में इस तरह के आठ मारुति वैन प्रतिदिन इस काम को अंजाम देने में व्यस्त है।इस धंधे में पप्पू उर्फ समसुद्दीन और सुंदर नामक युवक लिप्त है।कहते हैं कि केवल एक खेप में 12 टन कोयला टपाया जाता है।शातिर कोयला चोर इसे दो सौ रु टन खरीद कर बंगाल में 9 सौ रु टन बेचते हैं।थाना स्तर की साठगांठ से यह खेल खूब चल रहा है।
Categories: