धनबाद। झरिया (असलम अंसारी) झरिया कोयला अंचल में पढ़ने वाले स्थित धागा बाजार की पुरानी मस्जिद को शहीद कर नए तरीके से आज पुन निर्माण की बुनियाद रखी गई। भागा बाजार रजा ए मुस्तफा जामा मस्जिद की आज झरिया जमा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती अनवर उल कादरी sahb के हाथों बुनियाद रखी गई सर्वप्रथम मस्जिद के पेश इमाम हाफिज वाहिद जमा कादरी भागा हाफिज वसीम आज तक रसूल बाग मोहम्मद फहीम आदि की रमजानपुर हाफिज निसार न्यू कॉलोनी बनिया हीर, अख्तर अयूबी रमजानपुर, मौलाना गुफरान लोदना, कारी मुजम्मिल मदरसा एमा में आजम मदर्स भागा, ने साथिया खानी कर एवं देश दुनिया की दुआ करते हुए मस्जिद की तामीर ए काम शुरुआत की गई। इस मौके पर मस्जिद कमेटी के सभी पदाधिकारी गन जिसमें मुख्य रुप से मस्जिद के सदर वाह कवि इम्तियाज बिन अजीज, सचिव मोहम्मद हाजी आसीन साहब, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सफीक जनता डेकोरेटर्स, मोहम्मद आलम कादरी रसूल बाग मोहम्मद बाबा मीनू, मोहम्मद निसार, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अफाक मिंटू मुख्तार कुरैशी, के अलावा असलम पत्रकार बरारी, मोहम्मद फरीद फरीदी, शौकत खान पत्रकार के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित होकर मस्जिद की नेक कामों में हाथ बढ़ाएं एवं बढ़-चढ़कर सहयोग दिए। इस कार्य में धागा बाजार के महिला एवं पुरुष एवं युवा बच्चे बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और सहयोग किए सभी ने दुआ किया कि मस्जिद की कामों में और भी बढ़ चढ़कर साथ देंगे। रजा ए मुस्तफा जामा मस्जिद भागा के पेश इमाम हाफिज वाहिद उर जमा कादरी साहब ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह भागा बाजार के निवासियों का सहयोग है और आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहा है जिससे कि पुरानी मस्जिद को शहीद कर के नए तरीके से पिलर पर और रंग दे कर इस काम को किया जा रहा है जिसमें लाखों लाख खर्च होगा लोगों से अपील किया है कि आप सभी पुण्य का भागी बनने के लिए मस्जिद कमेटी को सहयोग करें। इस मौके पर मस्जिद कमेटी के सदर इम्तियाज बिन अजीज ने कहा है कि 100 साल पुरानी मस्जिद काफी पुरानी हो गया था इसलिए इसे शहीद कर नए तरीके से बनाया जा रहा है जो आज की तारीख में अल्लाह के घर में सहयोग कर रहा है वह काफी सराहनीय है और कमेटी वाले न्यासा एवं विश्वास लोगों से क्या है कि सभी के सहयोग से ही यह काम हो रहा है हम लोग सभी भाइयों का सुख गुजार है।