धनबाद धावाचिता पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मनसा राम मुर्मू ने बताया कि अपना जन्म सार्थक करने एवं देश का स्वाभिमान को बचाए रखने की संघर्ष का कोई उम्र नहीं होता l 24 वर्षीय भगवान बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन को बचाने के लिए उन्होंने बिना किसी भय के अंग्रेजों से लोहा लेने का काम किया इतने छोटे से उम्र में उन्होंने इतना बड़ा काम कर आज पूरे देश में उन्हें देश का भगवान का उपाधि मिला आज पूरे देश के युवाओं को भी उन्हीं के नक्शे कदम चलते हुए देश के हर सेक्टर को बेचने वाले केंद्र सरकार का विरोध करते हुए देश की हर संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बिकने से बचाने के लिए हमें संघर्ष और आंदोलन की आवश्यकता है तभी हम सभी का जीवन सार्थक होगा। झारखंड में हेमंत की सरकार झारखंडयों के हित के लिए कार्य कर रही है l जो आज झारखंड के प्रत्येक गांव में देखने को मिल रहा है l लेकिन बेरोजगारी चरम सीमा पर है सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है बेरोजगारी हटेगी तभी राज्य एवं देश का विकास संभव है l झारखंड में कोरोना कल को देखते हुए पंचायत चुनाव तो नहीं हो रही है l लेकिन संवैधानिक तौर पर चुनाव होनी चाहिए इस पर सरकार को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है l